Quest code (1995)
अस्सलामुअलैकुम…!!!
ये सवाल एक ख़ातून की तरफ से पूछा गया है…
सवाल: एक मुसलमान शादीशुदा मर्द जो अपनी बीवी के साथ ख़यानत करते हुए एक कुंवारी लड़की से नाजायज़ जिस्मानी ताल्लुक़ात क़ायम किये हुए है…ये सिलसिला शादी के पहले से चला आ रहा है… और शादी के बाद भी बदस्तूर जारी है…
बीवी की ग़ैर मौजूदगी में अक्सर ये काम उसके अपने घर पर ही होता है… हालांकि बीवी को अभी तक अपने शौहर की करतूतों का पता नहीं हैं, और उनकी आपसी ज़िन्दगी ख़ुशहाल चल रहा है…
मसला ये है कि उसके शौहर की इन हरक़तों और इस ख़यानत की इत्तेला उसकी बीवी को दे दी जाए या फिर उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी इस बात को ध्यान में रखकर इस बात को दबा लिया जाए…??? इसके अलावा उस कुंवारी लडक़ी की ज़िंदगी का भी मसला है जो ख़ुद की इज़्ज़त को बखुशी दांव पर लगा कर इस बदफेअली में मुब्तिला है.
इसके अलावा जो लोग इस मामले से पूरी तरह वाकिफ़ हैं उनका मानना है आज नहीं तो कल कहीं ना कहीं से ये मामला खुलेगा और बीवी को पता चलेगा ही… इसलिए मज़ीद देरी करने के बजाय सही वक्त पर बीवी को बता कर सही क़दम उठाये जाएं…
ये मसला बहुत पेचीदा किस्म का है इसलिए बराए मेहरबानी इस नाज़ुक मसले पर इस्लाह फरमाएं…!!!