Quest code (356)
अस्सलामुअलैकुम वरहमतुल्लाहि वबरकातुहु…!
◆सवाल:-
अक्सर लोगों को देखा गया है की वज़ू में मसह करते वक़्त उँगलियों को चूमते हैं फिर मसह करते हैं,
इसके अलावा वज़ू करने के बाद कलमा शहादत पढ़ते वक़्त आसमान की तरफ ऊँगली उठा कर कलमा पढ़ते हैं…
क़ुरानो_हदीस की रौशनी में इन दोनों अमलों {ऊँगली चूमना और आसमान की तरफ ऊँगली दिखाना} की हक़ीक़त क्या है बराए मेहरबानी इस पर रौशनी डालने की ज़हमत करें…!
-तौक़ीर बशीर अहमद, कानपुर, यूपी.