Quest code (772)
Assalamualaikum hazrat
मेरा सवाल ये है के माहे रजब के पहले जुमा जैसा यहॉ राइज है को लोग अपने फ़ोत हो चुके (यानि एक साल के अंदर )अज़ीज़ के लिए इसाल करते है मीठी रोटियों पर सूरः तबारक अल लजी…. पढ़ते है मख़्सूस गिनती में , अकेले या मजलिस में। और बाद में वो रोटी अपने रिश्तेदारो में भिजवाते है ।
इस अमल की दलील क्या है किसी को नहीं मालूम कहते है ऐसा होताहै हम भी कर रहे है , जो कोई शख्स ऐसा नही करता तो लोग तानाज़नी करते है।
सवाल ये है के ये अमल कैसा है और कोई ऐसा न कर सके तो क्या होगा।
और अगर ये अमल दुरुस्त है तो किस तरह दलील के साथ इस्लाह करें
जवाब का मुन्तज़िर है,,,जज़ाक़ अल्लाह