Q 1108. Kya Qabrastan mein daale gaye kaagaz, kitaab wagairah le sakte hai?

Quest code (1108)

अस्सलामुअलैकुम
क्या फरमाते है उलमाए दीन इस मसले पर
ज़ैद किसी कब्रिस्तान गया था वहाँ उसे किसी कब्र में दीनी किताबे , तुगरे, हाथ के लिखे मकाले, क़ुरआन शरीफ और दिनी किताबें वगैरा मिले जो पूरी कब्र में भरे थे।
ज़ैद उस मे से कुछ सामान उठा के घर ले आया जिसमें क़ुरआन पाक वगैरह भी है और उस कब्र में और भी कई सामान सही हालात में मौजूद है जो किसी के काम आ सकता है। सवाल ये है के ज़ैद का ये अमल करना कैसा है लोग ये भी कहते है के कब्रिस्तान से कुछ भी नही लाना चाहिए, जब के वहा पड़ी चीज़े किसी के काम आ सकती है।
सामान में उसे कुछ खजूरें और पानी की शीशी भी मिली (जो अक्सर लोग हज या उमरे से वापस आने पर देते है) जिसे उसने खा पी लिया, इस के लिए क्या हुक्म होगा
कुरआन, हदीस कि रोशनी में इस्लाह फ़रमायें
जाज़क अल्लह…

Posted in Ask ARC Mufti.